चुनावी मौसम में अवैध शराब बरामद| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


चुनावी मौसम में खाकी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। उत्तराखंड के अल्मोडा जिले के रानीखेत विस में
चैकिंग में एसओजी एवं एफएसटी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी। मकान के अंदर तहखाने से 170 पेटी अवैध शराब का जखीरा किया बरामद किया गया।


डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा एसओजी को आगामी चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में ’अल्मोड़ा पुलिस’ द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
एसओजी अल्मोड़ा एवं एफएसटी टीम’ द्वारा संयुक्त रूप से ’छापेमारी’ के दौरान देवलीखेत राजस्व क्षेत्र में ’मोहन सिंह पुत्र स्व कुंदन सिंह निवासी ग्राम देवलीखेत के बंद मकान के अंदर बने तहखाने से बोतल, अध्धे, पव्वे सहित कुल 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में ’कोतवाली रानीखेत’ में एफआईआर 01/2022 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में की गई कार्यवाही पर बरामदगी टीम के उत्साहवर्धन’ हेतु ’डॉ0 नीलेश आनंद भरणे पुलिस डीआईजी कुमाऊँ’ द्वारा ’5,000 रुपये’ तथा ’डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी द्वारा 2,500 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है।

ad12


बरामदगी.’ कुल 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
कीमत.’ करीब 17,00000
बरामदगी टीम’
श्री के0एम0 जोशी सैक्टर मजिस्ट्रेट
एफएसटी टीम
उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
का0 डूंगर सिंह
का0 राजेश भट्ट एसओजी
का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी
का0 दीपक खनका एसओजी
का0 संदीप सिंह एसओजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *