Weather update @ और ज्यादा सर्द होगा मौसम| बर्फबारी का अनुमान| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मौसम सर्द बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की दस्तक ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों मौसम और भी सर्द होने वाला है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने का भी पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर यकीन करें तो आठ और नौ जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले इलाके में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। तीन हजार मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है।