weather update news @कोहरे ने किया मौसम और भी सर्द| जानिये मौसम का हाल
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मौसम सर्द हो गया है और ठंड का अहसास होने लगा है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह व रात में कोहरा छाने लगा है। हालांकि, दिन में धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 व 22 दिसंबर को मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। साथ ही हरिद्वार, उधमसिहं नगर जिले के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति बनने की संभावना भी जताई गई। इन दो दिन के लिए सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
25 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ये बर्फबारी 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में देखी जा सकती है। वहीं, राज्य के अन्य इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।