जानियेगा| कैंसर के कारण, लक्षण व बचाव| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित पेलेटिव केयर संगोष्ठी में कैंसर के कारण, लक्षण व बचाव की उपयोगी जानकारी दी गयी। चिकित्सकों ने विस्तार से उपयोगी जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि डॉ भारती राणा निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य विशिष्ट अतिथि डॉ ए के दीवान वरिष्ठ केंसर सर्जन राजीव गांधी केंसर चिकित्सालय दिल्ली प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी संचालन डॉ निष्ठा गुलाटी ने किया। डॉ ए के दीवान ने कैंसर के कारणों और उससे बचाव के लिए पूरे विस्तार से बताया।
गोष्ठी में डॉ संदीप निगम, डॉ संजय त्यागी, डॉ सुब्रत अरोड़ा, डॉ रविन्द्र चौहान, डॉ शशि कांत, डॉ रामप्रकाश, डॉ हितेन जंगपांगी, डॉ दीपक बिष्ट, मेट्रन सीता शर्मा, आशा शुक्ला, हिमानी खन्ना, सुधा तिवारी, उषा, कुसुम शर्मा, श्यामली ,दीपाली, ओम शिव भेदी,दिनेश लखेड़ा, महावीर चौहान, मनोज चमोली लाल खान, निशा भट्ट, के एम जोसेफ, डॉ ए बी पारासर नर्सिंग कॉलेज की इंटर्न्स ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
डॉ दिवान ने कहा कि केंसर का अगर महिलाओ में पहली स्टेज पर पता चल जाये तो आज कल की तकनीक से हम रोबोटिक सर्जरी से उसे निकाल देते हैं उसके लिए पूरा हिस्सा निकालने की जरूरत नहीं है। सभी को साल में एक बार चाहे वो महिला हो या पुरुष उन्हें अपनी सम्पूर्ण जांच करानी चाहिए कही भी कुछ हो रहा हो उसके लिए चिकित्सक सलाह लेकर अपनी जांच करायें।
निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ भारती राणा ने डा सी पी त्रिपाठी का पेलिटिव केयर की गोष्ठी करायी है और जिला चिकित्सालय में पेलिटिव केयर चलाया है महानिदेशक महोदय से वार्ता कर इसे पूरे प्रदेश के चिकित्सालयों में लागू किया जाएगा उन्होंने डॉ ए के दीवान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही महानिदेशक से वार्ता कर स्टेट लेवल पर गोष्ठी करायी जाएगी।