गुमखाल में भी ” जय-जय श्रीराम “| श्रीराम लीला मंचन| कमल उनियाल की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, गुमखाल
इन दिनों पहाड़ की पावन धरा मेें धर्म-अध्यात्म का रंग गाढ़ा हो रखा है। हर तरफ जय-जय श्रीराम की दिव्य ध्वनि गुंजायमान है। अपने पौड़ी जनपद के गुमखाल में भी जय-जय श्रीराम हो रखा है। यहां भी दिव्य व भव्य श्रीराम लीला मंचन हो रहा है जिसके साक्षी बनने को बड़ी संख्या में प्रवासी भी आये हैं।
विकास खंड द्वारीखाल के गुमखाल में बिषणु अवतार श्री रामलीला कमेटी तत्वावधान में श्रीराम लीला मंचन हो रहा है। खास बात यह है कि यहां कई किरदार नारियां निभा रही है जो इस मंचन को बेहद ही खास बना रही हैं।
मंचन के क्रम में सातवें दिन हनुमान अपने आराध्य राम अपने समक्ष देखकर भावुक हो जाते हैं। मंचन शुरु होते राम जी लक्ष्मण को सुग्रीव के यहाँ जाने को कहते हैं और उन्हें याद दिलाने को कहते हैं कि राज्य पाकर क्या हमे भूल गए हो और सीता माता की खोज करने में साथ देने को कहते हैं। इस अवसर पर रामलीला के निदेशक अर्जुन रावत अध्यक्ष दशरथ रावत पूरण सिह रावत पान सिह सुरेंद्र सिह आदि मौजूद रहे।