pauri @ पलायन रोकने में ये समितियां बेहतर विकल्प| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड घंडियाल का वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य संजय गढ़कोट संजय डबराल ने सहकारी समितियों को बताया कि पलायन रोकने के लिए सहकारी समितियां बेहतर विकल्प हैं।
विकासखंड कल्जीखाल घण्डियाल स्थित सहकारी साधन समिति की वार्षिक आम सभा का सामान्य निकाय बैठक गत वर्ष 21- 22 का संतुलन पत्र लाभ हानि पर विचार ग्रामीण बचत केंद्र की प्रगति पर विचार एवं वसूली पर कार्रवाई ऋण आदि विषयों पर संचालन मंडल में चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि वहां नव युवकों को रोजगार एवं महिलाओ समूह को सामूहिक रूप में ऋण देकर आत्म निर्भर बनाने का निरंतर अग्रसित हैं। कोरोना कॉल गांव लौटे प्रवासियों को ऋण शून्य ब्याज पर ऋण लेकर आत्मनिर्भर बनाया उनके द्वारा द्वारा सहकारी साधन समिति का आभार व्यक्त किया उन्होंने विधायक पौड़ी से सहकारी समिति के भवन मरमत एवं सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।
वहीं जिला पंचायत सदस्य के माध्यम से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कांसखेत एवं घंडियाल में जिला सहकारी बैंक का एटीएम खोलने की मांग की जिसमें उन्होंने दूरभाष पर संचालन मंडल को आश्वस्त किया
इस अवसर पर कल्जीखाल के प्रधान संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह, सहकारी साधन समिति बनेख के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह रावत, उप प्रधान घण्डियाल संजय रावत,सदस्य डीसीबी मनमोहन रावत,पूर्व डाकपाल एवं संचालन मंडल के वरिष्ठ नामित सदस्य श्री धीरेंद्र सिंह रावत, घण्डियाल व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय रावत सहकारी साधन समिति के उपाध्यक्ष सुमति देवी रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष एवं पूर्व बीड़ीसी सद्स्य घंडियाल श्रीमती गायत्री देवी पटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,आजीविका से सुरजीत रावत,सचिव सहकारी साधन घंडियाल श्रीमती दीपा भट्ट, सचिव सहकारी साधन बनेख श्रीमती निर्मला नैथानी एवं वरिष्ठ नागरिक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं उपस्थित संचालन समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया।