weather @ और सर्द होगा मौसम का मिजाज| click कर जानें मौसम का हाल
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड राज्य में मौसम सर्द होने लगा है। आने वाले दिनों में मौसम और भी सर्द होगा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का भी ऐसा ही मानना है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 नवंबर से राज्य के पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर एक बार फिर से शुरू होने का पूर्वानुमान है। जो 14 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी और 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी की भी हो सकती है। 15 नवंबर से मौसम एक बार फिर से साफ होने का अनुमान है।