ग्वीन बड़ा @ राजतिलक के साथ दस दिवसीय श्रीराम लीला संपन्न| कमल उनियाल की रिपोर्ट

Share this news


सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल

द्वारीखाल विकास खंड के गाँव जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के ग्वीन बड़ा में चल रही श्रीराम लीला मंचन विधिवत संपन्न हो गया है। राजतिलक के साथ इस दस दिवसीय श्रीराम लीला का समापन हुआ। जय-जय राम, जय-जय श्रीराम के जयघोषों के साथ मंचन समाप्त हुआ।


जनपद पौडी गढवाल के विकास खंड द्वारीखाल के निकटवर्ती ग्राम ग्वीन बडा में आखरी दिन राम भक्तों की अपार भीड़ उमड पडी। रामलीला में रावण मेघनाद दरबार, मेघनाद की युद्ध की तैयारी करना, युद्ध में जाते समय मेघनाद सुलोचना संवाद स्वामी जी जरा ठहरिये दासी खड़ी है सामने ऐसी भी क्या जल्दी है भावुक गाने ने पांडाल मै बैठै राम भक्तो को गमगीन कर दिया।


फिर राम सेना का लंका में प्रवेश कर रावण वध कर माता सीता को कैद से मुक्त कर राम सीता मिलन के इस भावुक क्षण में आंसू नहीं रोक सके।

ad12


रामलीला में राम की भूमिका रिषभ डोवरियाल लक्ष्मण दीक्षित रावत सीता अक्षय उनियाल रावण अरबीन उनियाल मेघनाद राजेश कुमार ने आकर्षक भूमिका निभायी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संदीप रावत उपाध्यक्ष रविन्द्र रावत सचिव प्रीतम पंवार, प्रसनना पवांर गणेश डोबरियाल उपेंद्र रावत भारत रावत ने दस दिवसीय इस यज्ञ को समपन कराने सभी राम भक्तो का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *