uttrakhand| स्कॉर्पियो कार हादसे में 2 की मौत|click कर पढ़िये पूरी खबर
Car Accident in Tehri: टिहरी। सुवाखोली-अलमस-नगुण मार्ग पर स्कॉर्पियो हादस में दो सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन भटवाड़ा उत्तरकाशी के एक जिला पंचातय सदस्य का बताया जा रहा है। हालांकि घटना के वक्त जिपंस वाहन में मौजूद नहीं थे। हादसे की सूचना पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार की देररात सुवाखोली-नगुण मार्ग पर एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके10 8266 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन सड़क से करीब 250 मीटर नीचे खाई में गिरा। रविवार सुबह राहगीरों ने मेंडखाल ग्रामीण मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन देखने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजस्व और पुलिस की टीम ने शवों को खाई से बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान अखिल बिष्ट (28) पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा और अंकित रावत (27) पुत्र बलबीर रावत ग्राम बसुन्गा दोनों जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है। वाहन भटवाड़ा नाल्ड क्षेत्र, उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार का बताया जा रहा है।