बैजरों @ तीन विकासखंडों का संगम और हुनर को पंख लगाने का FORMULA | click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, बैजरो, पौड़ी गढ़वाल


जनपद पौड़ी के राजकीय इंटर कालेज बैजरो में चल रही तीन विकासखंडों की भारत स्काउट गाइड संबंधी कार्यशाला जारी है। भारत गाइड तृतीय सोपान के द्वितीय दिवस के मौके पर होनहारों को उपयोगी जानकारी दी गयी। कहने का सार यह कि चमकते हुये हुनर को पंख लगाने का फॅार्मूला बताया गया। लगे हाथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने कार्यशाला को वासंती रंग से सराबोर भी कर दिया।

राजकीय इंटर कालेज बैजरों में बीरोंखाल, थलीसैंण व नैनीडांडा तीन ब्लाकों के भारत स्काउट गाइड संबंधी कार्यशलाा के दूसरे दिन का शुभारंभ गाइड कमिश्नर श्रीमती शान्ति रतूडी, जिला सचिव केशर सिंह असवाल, ब्लॉक सचिव अरुण कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक रा0मा0 वि0 पडिण्डा राजेश चन्द्र कुकरेती और समस्त स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन की उपस्थिति में स्काउट द्वारा ध्वज शिष्टाचार कर किया गया। इसके बाद स्काउट गाइड की कार्यशाला में राजेश चन्द्र कुकरेती द्वारा स्काउट गाइड की प्रवेश से लेकर तृतीय सोपान तक होने वाले सभी दक्षता पदकों के बारे में बताया गया ।

ad12

स्काउट गाइड में प्राथमिक चिकित्सा, मानचित्र, कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, विभिन्न प्रकार की गांठे, अनुमान लगाना आदि की परीक्षा ली गयी। स्काउट गाइड द्वारा टैन्ट, पुल, आदर्श ग्राम का निर्माण किया गया । अन्त में रगारंग प्रोग्राम के साथ कैम्प फायर किया गया जिसके मुख्य अतिथि हुकुम सिंह प्रधानाचार्य रा0इ0का0 बैजरों रहे। इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह गुसाई, संजय सिंह, प्रेमा असवाल, रेखा बहुग ुणा, ओमप्रकाश भटट, नरेश खनसीली, प्रदीप सिंह, नीता गिरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *