बमोेली@ बस… एक ही नाम…. जय श्रीराम.. जय श्रीराम.. जय-जय श्रीराम| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बमोली गांव में इन दिनों श्रीराम लीला मंचन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लंबे समय के बाद होने जा रही इस मंचन को ऐतिहासिक, भव्य, दिव्य बनाने की कोशिश है। इन दिनों रिहर्सल भी चल रही है। अभिनय के तमाम पहलुओं का बारीकी से ज्ञान दिया जा रहा है। यूं कहें कि इन दिनों बमोली में बस एक ही नाम है जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम।


पौड़ी के द्वारीखाल क्षेत्र के डबरालस्यूं पट्टी के बमोली गांव में श्रीराम लीला मंचन को लेकर खासी सरगर्मी है। 25 अक्टूबर-2022 से यहां श्रीराम लीला मंचन शुरू होने जा रहा है। इस मंचन में शरीक होने के लिये प्रवासी भी पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि बड़ी संख्या में प्रवासी भी मंचन देखने को पहंुंचेंगे। प्रवासियों को न्यौता भी भेजा गया है।

राम -मुकेश कुमार
सीता -संतोष कुमार
लक्ष्मण -कपिल देव
अंगद -योगम्बर सिंह रावत
सुग्रीब -महावीर सिंह रावत
रावण -भूपेन्दर सिंह
हनुमान -धर्मपाल
जनक -रुद्री सिंह रावत
भरत -सुधाकर
सुर्पणखां – संदीप सिंह रावत
बाणासुर – बलजीत सिंह रावत
बाकि अन्य पात्रों का चयन निर्देशक प्रकाश चंद्र व समिति द्वारा योगितानुसार किया जायेगा।
संरक्षक – विनोद प्रकाश
प्रधान -भगत दर्शन
उप -प्रधान – कोमल चंद्र
सचिव -जयमल चंद्रा
कोषाध्यक्ष -संतोष कुमार
निर्देशक प्रकाश चंद्र
सह – निर्देशक कमल कुमार
मंच संचालक – राकेश टम्टा/रुद्री सिंह रावत
कैंटीन – पपेन्द्र सिंह रावत

ad12


बमोली के लोक गायक राकेश टम्टा ने बताया कि करीब बीस साल के बाद यहां श्रीराम लीला मंचन होने जा रहा है। इस बार मंचन को खास बनाने की कोशिश है। गांव के कलाकारों को अभिनय की जिम्मेदारी दी जा रही है। पात्रों को अभिनय कला का हुनर सिखाया जा रहा है। रिहर्सल हो रही है। हालांकि अभी अभिनय के लिये कलाकारों का चयन नहीं हुआ है। रिहर्सल के बाद ही श्रीराम लीला कमेटी तय करेगी कि कौन कलाकार कौन सा अभिनय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *