लालढांग| खाकी ने निकाला ” फ्लैग मार्च “| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
जिला पंचायत के लिये मतदान की तिथि एकदम नजदीक आ चुकी है। ऐसे में सारी व्यवस्थाओं को लेकर सरकारी मशीनरी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
थाना प्रभारी श्यामपुर विनोद थपलियाल की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर लालढांग चोकी इंचार्ज विनय द्विवेदी, एसआई शशि जोशी आदि मौजूद रहे। फ्लैग मार्च क्षेत्र के लालढांग, मीठीबेरी, ढंढियानवाला, डालपुरी, कटेबड आदि क्षेत्रों में निकाला गया।