आधी रात में हंगामा करने पर पूरी रात हवालात में | अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पंचायत चुनाव के सियासी मौसम के बीच किसी बात को आधी रात में हंगामा कर रहे तीन लोगों को पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ी। रात में हंगामा कर रहे दो पक्षों में मारपीट की नौबत आने से पहले खाकी ने एक्शन ले लिया। मामले मेें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। फिर पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र का है।
बीती रात श्यामपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम श्यामपुर मे दो पक्ष झगड़ा व मारपीट पर उतारू है। जिसकी सूचना तत्काल थाना श्यामपुर पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहां पर निम्नलिखित 3 व्यक्ति आपस में झगड़ रहे थे पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे, मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
नाम आरोपी संबंधित धारा 151 सीआरपीसी
- मिथुन पुत्र मेघराज निवासी ग्राम श्यामपुर जिला हरिद्वार
- शानू पुत्र मेघराज निवासी उपरोक्त
3.विशाल पुत्र भोपाल निवासी ग्राम श्यामपुर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उ0नि0 राखी रावत
2- हेड का सचिद्दानंद
3.का अशोक
4.का श्रीकांत