मीठीबेरी पहुंची ” इमली “| कमलेश ने तेज की प्रचार की ” रेस”| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क
न्याय पंचायत लालढांग की रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंयाचत की प्रधानी पद के चुनाव को प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। चुनाव निशान मिलने के बाद अब प्रत्याशी रणनीति के तहत वोटरों को रिझाने-मनाने में लग गये हैं। ग्रामीणों के बीच अब इमली भी पहुंच गयी है। इस सीट से कमलेश द्विवेदी ने प्रचार को तेज कर धार देना शुरू कर दिया है।
रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के प्रधानी पद के प्रत्याशी के रूप में कमलेश द्विवेदी ने दमदार ताल ठोकी है। कमलेश इस ग्राम पंचायत के लिये कोई नया नाम व चेहरा नहीं है। कमलेश लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय व लोकप्रिय हैं। समस्याओं के समाधान के लिये जब भी जरूरत पड़ी कमलेश आगे आते रहे हैं। कमलेश द्विवेदी को इमली चुना निशान मिला है। निशान मिलते ही कमलेश चुनाव निशान के साथ मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर गये हैं।
कमलेश के पास रणनीति भी है और कौशलता भी। सोशल इंजीनियरिंग में वे भी माहिर हैं। यूं कहें कि कमलेश की चुनावी ताल ने अन्य प्रत्याशियों को टेंशन दे रखी है। ग्राम पंचायत के विकास के वादों व दावों के साथ कमलेश जनता के दरबार में हैं। चुनाव निशान मिलने के बाद कमलेश अब पूरी ताकत के साथ प्रचार को तेज कर दिया है।
सीधे शब्दों में कहा जाये तो इमली ने कमलेश की चुनावी रेस को तेज कर धार देना शुरू कर दिया है। बाकी तो पिक्चर अभी बाकी है। सबकुछ जनता के हाथ में है।