बमोली| 100 परिवारों के 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच| साभार-कमल उनियाल
सिटी लाइव टुडे, साभार-कमल उनियाल
सरकारी महकमों के बारे में आपकी राय कुछ भी सकती है। लेकिन अपने द्वारीखाल ब्लाक में तो स्वास्थ्य महकमा आमजन की सेहत को फिक्रमंद है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जिसमें 100 परिवारों के 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस मौके पर निशुल्क दवा भी वितरित की गयीं।
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के बमोली गांव में यह camp लगाया गया। शिविर में बमोली व आसपास के क्षेत्र के लोगोें ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में बीपी, शुगर आदि की जांच की गयी। इस मौके पर स्वस्थ रहने के बाबत टिप्स भी दिये। सीएचओ अंजली के संयोजन में शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर अंजली से ग्रामीणों से अपील की कि नियमित शारीरिक व्यायाम जरूर करें। समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच भी अनिवार्य रूप से करायें। शिविर में आशा कार्यकर्ती सीता देवी का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर गांव के उप प्रधान कपिल देव, रुद्री सिंह, चारु चंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता व ग्राम पंचायत सदस्य जयमल चंद्रा, दीपा देवी, सरिता देवी,पुष्पा देवी, रेखा देवी ने भी अपना -अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।