Neurotherapy चिकित्सा को मिली UK में मान्यता| यूके में प्रैक्टिस कर सकेंगे|एक click में पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE

डॉ लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी *रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के तत्वावधान मे आयोजित अखिल भारतीय न्यूरोथैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन का समापन ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ हुआ।संस्था के संरक्षक/अध्यक्ष डॉ अजय गांधी ने बताया कि न्यूरोथैरेपिस्ट चिकित्सा को यूके सरकार ने मान्यता प्रदान कर दी है। ऐसे में न्यूरो थेरेपी चिकित्सक यूके में जाकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। उन्होंने कहा न्यूरोथैरेपिस्ट चिकित्सा के जनक डॉक्टर लाजपत राय मेहरा की 90 वीं जयंती के अवसर पर यूके की सरकार की घोषणा से अखिल भारतीय न्यूरोथैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन एतिहासिक यादगार आयोजन बन गया है और इस पल को स्वर्णिम पल के रूप में याद किया जाएगा।‌

गौरतलब है कि डॉक्टर लाजपत राय मेहरा न्यूरो रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में हरिद्वार में अखिल भारतीय न्यूरोथैरेपिस्टका तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। 23 अगस्त, मंगलवार को समापन दिवस पर संरक्षक डॉ अजय गांधीके द्वारा 80 छात्रों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी। सभी छात्रों ने डॉक्टर लाजपतराय मेहरा न्यूरो एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इसके सभी लोगों ने संस्था के जनक डॉक्टर लाजपत राय मेहरा के 90 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हवन पूजन किया और साधुओं को भोजन भी कराया।‌

इस मौके पर संस्था के महासचिव रामगोपाल परिहार ने कहा कि वर्ष 2016 में शुरू हुई संस्था पूरे भारत में लोगों को न्यूरोथैरेपी चिकित्सा प्रदान कर रही है। आने वाले समय में विदेश में रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। विदेशों में न्यूरोथैरेपी चिकित्सा को मान्यता मिलने से भारत की साख भी बढ़ेगी। संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान उपस्थित छात्रों को न्यूरोथैरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में नई जानकारियां साझा की गई एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।‌

देश भर से पधारे डेलीगेट्स को मर्म चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ डाॅ सुनील जोशी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ के बाबू और डॉ अवधेश पांडेय रिसर्चर कंप्लीमेंट्री साइंसेज का भी मार्गदर्शन मिला।‌ सुमित महाजन ने कहा कि देश के युवा बेरोजगारों को न्यूरोथैरेपिस्ट चिकित्सक बनकर देश की सेवा करने स्वर्णिम अवसर डाॅ लाजपत राय मेहरा न्यूरो रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर को दिया क्षजा रहा है। डेढ़ साल का कोर्स करने के उपरांत ऐसे युवा बेरोजगार एक चिकित्सक बनकर देश की सेवा कर सकते हैं।

ad12

इस मौके पर संरक्षक जयदेव, कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र प्रसाद, विक्रम, अजय कुशवाहा, नागलक्ष्मी व उत्तराखंड के देव आहूजा, रूखसार, बलराम, आरती, रंजना, आंचल, ऋषिकेश, पारुल, संगीता, नसीन परवीन, देहरादून, मोहिनी हरिद्वार अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *