वायरल हो रहे वीडियो मामले में कांग्रेसी नेता पर मुकदमा| जगमोेहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


एसडीएम पौड़ी व कांग्रेसी नेता का वायरल हो रहे वीडियो मामले में नया मोड आ गया है। मामले में एसडीएम की शिकायत पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कांग्रेसी नेता पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व प्रिटिंग कार्य बंद करवाने का आरोप लगाया गया है।


सोशल मीडिया पर एसडीएम पौड़ी व कांग्रेसी नेता के बीच हुयी नोंकझोंक का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मंडल मुख्यालय पौड़ी की तहसील में अग्निवीर योजना के तहत युवाओं के चरित्र प्रमाण पत्र तथा अन्य अभिलेखों के प्रमाण पत्र कर्मचारियों द्वारा बनाए जा रहे थे। लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट व एसडीएम आकाश जोशी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। एसडीएम आकाश जोशी के अनुसार तहसील में आकर 5 बजे बाद इसकी अनुमति से कार्य किया जा रहा है कहते हुए नितिन बिष्ट द्वारा प्रमाण पत्र प्रिंटिंग का कार्य कर रहे कार्मिकों से काम बंद करवा दिया गया।

ad12

बताया कि उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर नितिन बिष्ट को शांत करवाने की कोशिश की गई तो कांग्रेसी नेता ने तेज आवाज में नारेबाजी व जुलूस निकालने की धमकी दी। जिसको लेकर एसडीएम आकाश जोशी द्वारा पौड़ी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया। जानकारी देते हुए सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा एवं पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि मामले में सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *