लालढांग में डराने लगा है पानी| हिरण की गयी जान | अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
आफत की बारिश ने खासी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। लालढांग क्षेत्र में दिक्कतों से आमजन को दो-चार होना पड़ रहा है। यहां नदियां डराने लगी हैं। नदियों उफान पर बह रही हैं। इससे भूमि कटान भी हो रहा है। रवासन नदी में एक हिरण भी मृत पाया गया है। माना जा रहा है कि हिरण बहकर यहां तक पहुंचा है। मृत हिरण को वन-विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
लालढांग क्षेत्र में बीते शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है जिससे रवासन नदी पूरे उफान पर है। पहाड़ों में हो रही शुक्रवार से लगातार बारिश से रवासन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे कटान भी हो रहा है। नलांे वाला में भी भूमि कटान हो रहा है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश से नदी पूरे उफान पर है। चिड़िया पर बॉर्डर कोटा वाली नदी भी अपने पूरे उफान पर थी। अब जाकर रास्ता ठीक किया जा रहा है।