pauri|कृष्णमय हुये घंडियाल में छोटे गोपाल पड़े बड़ों पर भारी| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, घंडियाल
श्रीकृष्ण जन्माष्टी में रंगा घंडियाल क्षेत्र में धर्म-अध्यात्म का रंग बेहद गाढ़ा हो रखा है। दिव्यता और भव्यता का अद्भुत संगम का केंद्र बने घंडियाल में हर किसी के मन में कृष्ण्य समाये हुये हैं। एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों ने मन भावन सावन कर दिया। खास आकर्षण का केंद्र मटकी प्रतियोगिता रही जिसे जूनियर गोपालों ने फोड कर जीत का सेहरा अपन सिर बांधा।
जनपद पौड़ी के विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत घ्घंडियाल स्थित राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में युवा संगठन समिति द्वारा आयोजित कृष्ण राधा के नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए इससे पहले सुबह प्रातरू 10 बजे राधा कृष्ण की,भगवान बासुदेव,हलधर बलराम सुदामा आदि की झांकियां शोभा यात्रा में दिखाई गई,उसके बाद दोपहर मंदिर प्रांगण में दही हांडी प्रतियोगिता जिसमे जूनियर वर्ग के बच्चो ने प्रतियोगिता जीती इस अवसर पर खीर का प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में दही हांडी मुख्य आकर्षण का केंद्र था।
कार्यक्रम में अथिति के तौर पर जिला पंचायत सदस्य गढकोट संजय डबराल महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ नरेन्द्र कुमार यादव मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश रावत,युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपप्रधान एवं समिति के कोषाध्यक्ष संजय रावत महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी पटवाल,ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय रावत,डॉक्टर गिरीश नैथानी महिला मंगल दल अध्यक्ष थपला आशा देवी डांगी नीतू लिंगवाल आदि उपस्थित कार्यक्रम का संचालन जगमोहन डांगी ने किया