बुटली| आन-बान-शान से फहराया ” तिरंगा “| शहीदों को किया नमन| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहनह डांगी, पौड़ी


जनपद पौड़ी के ऐतिहासिक गांव बुटली में भी आन-बान- शास ने तिरंगा फहराया गया। भारता माता की जय के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। इस मौके पर शहीदों की कुर्बानी को याद कर नमन किया गया। संकल्प लिया गया कि शहीदों के आदर्शों पर चलेंगे। बुटली गांव में 13 अगस्त से भव्य अमृत महोत्सव चल रहा था।


बुटली गांव के पंचायत भवन में तिरंगा फहराया गया। इससे पले 13 अगस्त से बुटली गांव में हर घर तिरंगा, स्वच्छता अभियान, योग शिविर आदि कार्यक्रम आयोजित किए गये। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह के प्रथम सत्र में पंचायत भवन में मुख्यातिथि सेना मेंडल से सम्मानित सेना से सेवानिवृत्त कर्नल आनंद कुमार थपलियाल द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया ग्रामीणों ने राष्ट्रगीत एवं देशभक्ति की नारे लगाए

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,ग्राम प्रधान गड़कोट श्रीमती प्रिया रावत, ग्राम प्रधान बुटली श्रीमती उर्मिला देवी, प्रधान अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नौगांव अंजलि डूडेजा सहायक अध्यापिका विनिता गुसाई,क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी जसवीर रावत,युवा पत्रकार तनुजा रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती कविता देवी एवं उनकी टीम सहित सभी अतिथियों को कार्यक्रम आयोजक चंद्र प्रकाश कुकरेती परिवार की तरफ से अपनी माता श्रीमती सुरजी देवी एवं अपनी पिताजी स्वर्गीय शिवानंद कुकरेती की स्मृति में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय नौगांव के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी बच्चो को अतिथियों के हाथो पुरुस्कृत किया गया। महिला मंगल धारी को युवा महोत्सव में कल्जीखाल विकास खंड में निरंतर प्रदेश में उचित सम्मान एवं बेहतरीन कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रीलंका युद्ध में देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले हसूडी गांव के शहीद नरेश रावत की बहन श्रीमती सरोज रावत को भी मुख्य अतिथि के हाथों अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

ad12

अब तक के कार्यक्रमों से बेहतरीन ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। वही दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आना था लेकिन स्वत्रंत्रता दिवस पर मंडल मुख्यालय में व्यस्तता कार्यक्रमों के चलते दोनों अतिथि ग्रामीणों के बीच नही पहुंच पाए। विधायक तरफ से उनकी जगह में प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलाण उनके साथ मंडल महामंत्री मनोज नैथानी तरफ ग्राम बुटली पहुंचे साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुर्वास पर ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई और भरोसा गया कि शीघ्र बुटली आकर ग्रामीणों मिलेंगे। दोनांे सत्रों का कार्यक्रम संचालन मंदिर समिति अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *