आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा ” बुटली “| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
सारा देश आजादी के अमृत महोत्सव में रंगने को आतुर है। पौड़ी जनपद के विकास खंड कल्जीखास के ग्राम बुटली के ग्रामीणों भी खासा उत्साह बना हुआ है। यहां 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन दिवसीय अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। इसके लिये सारी तैयारियों जोरों पर चल रही है। तैयारियों के क्रम में स्वच्छता अभियान व प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में 13 अगस्त को 10 बजे पंचायत भवन में तिरंगा विशाल तिरंगा ध्वज फहराया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि
सेना मेडल (वीरता पुरस्कार) से सुशोभित कर्नल आनंद मोहन थपलियाल, ग्राम टोलू होंगे | वही 15 अगस्त को ग्रामीणों के साथ सायं 5 बजे अमृत महोत्सव के समापन में मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार and जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल पौड़ी होंगे। समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि चंद्र प्रकाश कुकरेती एवं उनके भाईयो ने अपने पिता शिवानंद कुकरेती के स्मृति में गांव का पुस्तैनी मकान भव्य बनवाया उनकी ही प्रेरणा से यह आजादी के अमृत महोत्सव ग्रामीणों के साथ हर्ष उलास के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग और स्वच्छता अभियान एवं प्रयावण के लिए वृक्ष रोपण एवं सामूहिक भोजन भी होगा।