लालढांग| इस स्कूल के बच्चों को ट्रेनिंग देगा वन विभाग| अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउसअनिल शर्मा


प्रकृति प्रेम व श्रृंगार का पर्व हरेला में जगह-जगह कार्यक्रम व वृक्षारोपण हुये। हरेला पखवाड़े के तहत पौराणिक देवभूमि सोसाइटी ने स्कूली बच्चों को साथ लेकर सराहनीय कार्य किया है। बहुत संभव है कि आने वाले दिनों में इस स्कूल के बच्चों को वन विभाग की ओर से खास ट्रेनिंग दी जायेगी। ये होनहार स्कूली बच्चे हैं लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप इण्टर कालेज लालढाँग के। शर्त है कि इन बच्चों जो वृक्ष लगाये हैं वे उन्हें सुरक्षित व संरक्षित रखें। वन विभाग ने यह ऐलान किया है। खास बात यह है कि निश्चित ही वन विभाग की इस पहल से बच्चों का हौंसला बढ़ेगा।

दरअसल, पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के तत्वावधान में हरेला पखवाडे के तहत लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप इण्टर कालेज लालढाँग परिसर में लैंसडौन वन प्रभाग लालढाँग रेंज अधिकारी देवेन्द्र प्रसाद काला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने संस्था कि सराहना करते हुए कहा कि प्रति वर्ष संस्था पर्यावरण संरक्षित एवं जन हित में वृहद वृक्षारोपण का कार्य अधिक से अधिक संख्या में करती है। विद्यालय के छात्र/छात्राओं को अत्याधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित कि उन्होंने कहा कि जो वच्चे के ज्यादा पेड़ सुरक्षित एवं जीवित रखेंगे, उन बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने कहा कि प्रतिवर्ष हरेला पर्व पर पर्यावरण को संरक्षित करना एवं जनहित से सम्बंधित पौधे लगाना हमारा लक्ष्य रहता है एवं लगाते हैं आगे हमेशा लगाते रहेंगे। पौराणिक देवभूमि सोसाइटी से जुडे कार्यकर्ताओं एवं स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित छात्रों हरेला पखवाडे के अर्न्तगत नींबू आम अमरूद ऑवला हरड बहेडा जामुन गुलोका सिल्वर ओक सेमिया कपूर मॉलश्री वेल वरगद पिप्पल जामुन आदि विभिन्र औषधीय छायादार वृक्षों के पौधों का वृक्षारोपण किया एवं कुल ग्यारह सौ पौधे छात्र/छात्राओं को वितरित किए ।

ad12

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चन्द हतेली विद्यालय प्रन्धक अनिल् अग्रवाल कुशल् मंच संचालक प्रकाश डोवरियाल् जी जितेन्द्र नेगी कपिल ध्यानी जय चन्द चर्तुवेदी सुभाष सैनी मंजीत कौर मनोज जोशी जगदीश कोटनाला स्वर्णलता धस्माना अमिता विष्ट संजू गुसांई विकाश कमल सिंह महेन्द्र चौहान रतिराम सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *