शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब| लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडेे, मीडिया हाउस


भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय सावन माह में चारों ओर बम-बम भोले के जयकारों व जयघोषों की गूंज है। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। धर्मनगरी हरिद्वार, लाललढांग, द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल समेत तमाम जगहों के शिवालयों मेें भारी भीड़ रही।


लालढांग के शिव मंदिर में सुबह से ही पहले सोमवार को भोले शंकर को जल चढ़ाने की भीड़ लगी हुई है यहां पर जो शिवलिंग है यह बहुत पुराना है और मान्यता है कि जो सच्चे मन से भोले के दर्शन वह जलाभिषेक करेगा भोले शंकर उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। वैसे तो यहां हर सोमवार को भोले के भक्त जलाभिषेक करते हैं परंतु सावन में यहां मेला सा लगा रहता है यहां पर सावन के महीने में पूजा पाठ का कीर्तन का आयोजन किया जाता है जो लगातार सावन सावन चलता है यह मंदिर प्राचीन मंदिर है।

ad12

देश-दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार स्थित श्री दक्षेश्वर महादेय मंदिर, तिल भांडेश्वर महादेव मंदिर, नीलेश्वर महादेव मंदिर, बिल्केश्वर महादेव मंदिर, दरिद्र भंजन मंदिर समेत तमाम मंदिरों में भी शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *