खेल के मैदान से| नैनीताल में दमखम दिखायेंगे हरिद्वार के आठ मुक्केबाज| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार बॉक्सिंग academy में हुए चयन प्रक्रिया में 8 मुक्केबाजों का चयन उत्तराखंड राज्य जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता, 8 से 10 जुलाई 2022 बेतालघाट, नैनीताल के लिए किया गया। संघ अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने बताया की सभी मुक्केबाज हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र से आज चयन प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे तथा अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार जिला टीम का प्रतिनिधित्व उत्तराखंड राज्य मुक्केबाजी में करेंगे। यह सभी मुक्केबाज विभिन्न मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्रों पर अलग-अलग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण पा रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर हरिद्वार जिले का नाम उत्तराखंड राज्य में मुक्केबाजी क्षेत्र में रोशन करेंगे।
संघ सह सचिव सुधीर जोशी ने चयनित मुक्केबाज़ों के नाम – अनस- 48 किलो , मो सिराज अली – 52 किलो, मयंक मालिक – 54 किलो , ध्रुव सिंह नेगी -57 किलो, शिवम् जोशी – 60 किलो, आदित्य सिंह – 63 किलो , तनिष्क मालिक-66 किलो, शिवम् शर्मा – 70 किलो है।
सचिव नवीन चौहान ने बताया की जल्दी ही इन सभी मुक्केबाज़ी खिलाड़ियों की औपचरिकताये पूर्ण कर 7 जुलाई को बेतालघाट , नैनीताल के लिए टीम मैनेजर व् प्रशिक्षक के साथ रवाना किया जाएगा।
कोषध्यक्ष मयंक शर्मा ने इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य लिए शुभकामनाये दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन किया। इस मौके पर हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सदस्य सुधीर जोशी,शिखा चौहान, मयंक शर्मा, नवीन राजवंश एवं सचिव नवीन चौहान तथा नवीन चंद्र भी उपस्थित रहे।