राहत| होने लगा है ठंडा-ठंडा, कूल-कूल| जानिये मौसम का हाल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
आखिर मौसम ने करवट ले ली है। उत्तराखंड में बरसो रे मेघा की धुन रास आने लगी है। इससे तन झुलसाती गर्मी से राहत मिलने लगी हैै। चारधाम से समेत अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी देहरादून में रात में झमाझम बारिश हुयी जो गुरूवार की सुबह भी जारी है। हरिद्वार में सुबह के वक्त बारिश उपस्थिति दर्ज की है। हालांकि, हरिद्वार में केवल बूंदाबांदी ही हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो 16 व 17 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होगी। तेज हवायें भी चल सकती हैं। इसी प्रकार से 18 व 19 जून को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। 20 जून को भी बारिश होने की उम्मीद जतायी गयी है। बहरहाल, बारिश होने से तन झुलसाती गर्मी से राहत मिलने लगी है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट होने लगी है।