Kotdwar: पर्वतीय क्षेत्र की गौरवशाली संस्था है जीएमओयूः ऋतु खंडूड़ी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Kotdwar News : कोटद्वार। गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन (GMOU) के नवगठित संचालक मंडल को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने जीएमओयू की परिवहन सेवाओं को आधुनिकता से जोड़ने की जरूरत बताई।

कार्यक्रम में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वर्ष 1943 से सतत रूप से संचालित जीएमओ हमारे पर्वतीय क्षेत्र की एक गौरवशाली संस्था है। इसे संजोना और आगे बढ़ाना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कर्मचारियों को अपने आचरण में शालीनता, बसों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि हम इस ऐतिहासिक संस्था को आधुनिकता से जोड़ें। जैसे कि ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा, स्वच्छ और आरामदायक बसें, शिष्ट और प्रशिक्षित चालक। इस प्रकार की सकारात्मक पहलें संस्था की निरंतरता और विश्वसनीयता बनाए रखेंगी। इस दौरान उन्होने अपने बचपन जीएमओ की बसों में किए गए सफर के संस्मरण को भी साझा किया।

ad12

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, अध्यक्ष भास्करानंद भारद्वाज, डायरेक्टर बलराज सिंह रावत, संदीप अग्रवाल, गणेश जुयाल, गजे सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, बच्ची पुंडीर, महराज सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *