बेहद खास रहा संकल्प दिवस व क्षेत्रिय गौरव महासम्मेलन| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तराखंड द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चैाहान संयुक्त जयंती के उपलक्ष में आयोजित संकल्प दिवस एवम क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन अमिट छाप छोड़ गया। श्रेष्ठ व वीर पुरूषों व नारियों का गुणगान भी हुआ और सांस्कृतिक छटा भी बिखेरी गयी। गीता फाउंडेशन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये समां बांधी।


हरिद्वार के कनखल स्थित राजपूत पंचायत धर्मशाला ट्रस्ट, कनखल में आयोजन किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा उत्तराखंड के श्रेष्ठ एवं वीर पुरुषों एवं महिलाओं का सम्मान एवं गौरव महासम्मेलन का आयोजन किया गया। शिक्षा विद्वनों वरिष्ठ जन सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक आदेश चाौहान, प्रदेश अध्यक्ष, जयपाल चैाहान ने ठाकुर शिव कुमार चैहान जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। गीता फाउंडेशन द्वारा बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई एवं प्रतिभागियों को सम्मान स्मृति चिन्ह प्राप्त किए।

ad12

साथ ही विधायक आदेश चैाहान, जयपाल चाौहान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गीता फाउंडेशन के चेयर पर्सन गीता नेगी को सम्राट पृथ्वीराज चैहान का स्मृति चिन्ह भेंट कर गौरव सम्मान दिया गया। गीता फाउंडेशन ऐसे ही बच्चो को राष्ट्र एवं राष्ट्र के गौरवमई इतिहास से ओत प्रोत शिक्षा दीक्षा नाटिका नृत्य के मध्यम से करतीं है। गीता फाउंडेशन बच्चों की विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने एवं सामाजिक कार्य करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *