दो दिन और प्रचंड गर्मी फिर बरसो रे मेघा| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
तन झुलसाती गर्मी से हाल-बेहाल है। दो कदम भर चलने में पसीना-पसीना हो जा रहा है। खास बात यह है कि अभी दो दिन यानि 13 व 14 जून को गर्मी और प्रचंड होगी। इसके बाद राहत मिलने की उम्मीद है। 15 जून से उत्तराखंड में बरसो रे मेघा होने का पूर्वानुमान है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 जून से बारिश होने की उम्मीद है। बहरहाल, प्रचंड गर्मी से खासो-आम परेशान है। हर कोई बारिश होने की आस लगाये हुये बैठा है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बारिश होने की आस जगी है।