मस्टखाल पुल्यांसु उत्तिण्डा सड़क का शिलान्यास| द्वारीखाल से जयमल चन्द्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट ने राज्य योजना अंतर्गत- मस्टखाल-पुल्यांसु-उत्तिण्डा सड़क का शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा 31 करोड़ 55 लाख की लागत से लगभग 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। 17 साल से सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ था। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लोनिवि के अधिकारियों को सीघ्र सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए व ग्रामीणों को बधाइयाँ दी। सड़क निर्माण से मस्टखाल,चैलूसैण,पुल्यांसु,उत्तिण्डा,बागों,कफोलगाओं,मेंवाड़,बंदिला,ठागर, कैंडुल सहित अन्य गाँव को कृषि, शिक्षा,पर्यटन,रोजगार, आवागमन की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कल्सी सड़क,दश्मेरी सड़क,चेलुसैंण सुराड़ी सड़क निर्माण की मांग की गई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अमन बिष्ट,खंड विकास अधिकारी द्वारीखाल जयकृत बिष्ट,कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत,ग्राम प्रधान सुमित नेगी,मीडिया प्रभारी गौरव सुयाल,महामंत्री नरेश नैथानी,अजीत भंडारी,जितेंद्र नेगी,मनोज बलूनी,प्रवीण बलूनी,परमानंद,आशीष नेगी ,भारत सिंह,कुलदीप भंडारी,सुखवीर सिंह,दिलवर सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।