Laldhang News…मीठी गंगा योजना से मौन पालन हेतु किसानों को मिले 250 Box| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा
लालढांग।रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के मंगोलपुरा गांव में उद्यान विभाग द्वारा मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए मीठी गंगा योजना से मौन पालन हेतु किसानों को ढाई सौ बॉक्स उपलब्ध कराए गए।सोमवार को उद्यान विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों ने पहली बार शहद निकाला। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला योजना के अंतर्गत मीठी गंगा के नाम से कार्य कर रहे है।मंगोलपुरा गांव किसानों ने सो किलो से अधिक निकाला हैं।इस समय सरसो,यूकेलिप्टस एवम जंगली पौधे से किसान शहद का उत्पादन कर अपना स्वरोजगार कर रहे है।


किसानों ने बताया कि पहली बार शहद निकाला गया।दस जनवरी के आसपास हम दस किसानों का समूह बनाकर विभाग द्वारा ढाई सौ बॉक्स दिए गए थे।किसानों ने बताया कि शहद की डिमांड आ रही सम्भावना हैं कि अप्रैल तक दो या तीन बार शहद निकाला जा सकता हैं।इस मौके पर ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक राजेश प्रसाद जसोला, मधु विकास निरीक्षक ,सेठीमल, प्रभारी उद्यान निरीक्षक नीरज बीस्ट,शिव, रामगोपाल उज्वल, ब्रह्मपाल सैनी, सुनील, अनुज, अनूप आदि मौन पालक मौजूद रहे।