अब आसान होगा Driving License बनाना| जानिये कैसे और कब से| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अच्छी खबर आयी है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। खबर है कि सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि केंद्र सरकार की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव किया गया है इन नियमों के लागू होने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे।
केंद्रीय परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के संशोधित नियम के अनुसार अब आपको किसी तरह का ड्राइविंग टेस्ट आरटीओ जाकर नहीं देना होगा नए नियमों को 1 जुलाई 2022 से लागू किया जाएगा। नए नियम लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए वेटिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आरटीओ आरटीओ में टेस्ट देने का इंतजार नहीं करना होगा। आप डीएल के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद आपको वहीं से टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट पास करने वालों को स्कूल एक सर्टिफिकेट जारी करेगा इस सर्टिफिकेट के बेस पर आपका डीएल बनाया जाएगा।