जय हो| नवरात्रों में पायें रक्तदान का ” पुण्य” | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
नवरात्रों का पुनीत अवसर है और साधना व आराधना में मां के भक्त लीन हैं। कन्या पूजन के साथ नारी सशक्तिकरण का संदेश भी जायेगा। इसके साथ ही रक्तदान करने से किसी की जान बचेगी। नवरात्रों का यह पुण्य हाथ नहीं जाने दें। 7 अप्रैल को रक्तकोष जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लग रहा है। आइये, रक्तदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निदेशक एन0एच0 एम0डॉ सरोज नैथानी द्वारा दिनाँक 07 अप्रेल 2022 को रक्तकोष जिला चिकित्सालय हरिद्वार राजकीय मेला चिकित्सालय के निकट एक रक्तदान शिविर का प्रातः 09 बजे से 02 बजे तक आयोजन हो रहा है। आमजन से गुजारिश है कि रक्तदान कर किसी की जान बचाने का पुण्य हासिल करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार खगेंद ने बताया कि रक्त संचरण सेवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मानव रक्त का रक्तदान के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। प्रयाप्त मात्रा में रक्त उपलब्धता होने से यह थैलीसीमिया, एनीमिया एवं किसी भी प्रकार की आपात कालीन स्तिथि में सहायक होता है।
रक्तकोष प्रभारी डॉ रविन्द्र चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से जहां एक तरफ मरीज की जान बचती है वही दूसरी ओर रक्तदान करने वाले रक्तदाता को शारीरिक फायदे भी होते हैं जैसे कि रक्तदाता के रक्तनिर्माण और प्रवाह की प्रक्रिया को ताजा करता है, आयरन की अधिकता से होंने वाले दिल और लिवर की विमारियों के खतरे को कम करने में रक्तदान फायदेमंद है साथ ही रक्तदाता निःशुल्क स्वास्थ्य जांच ब्लडप्रेसर,हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, पल्स की जांच की जाती है।
प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी ने कहा कि आपके एक यूनिट रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जान बच सकती है और जब आप रक्तदान करते हैं तो आपके शरीर में रक्तदान के24 घंटों के भीतर रक्त की मात्रा ठीक हो जाती है और आपको मानसिक रूप से खुश ओर मजबूत बनाता है और रक्तदाता में दान की भावना को बढ़ाता है इसलिये जिन्हें भी रक्तदान किये हुए तीन माह से अधिक हो चुके हैं वह हरिद्वार के राजकीय रक्तकोष निकट मेला चिकित्सालय में रक्तदान कर अपना सहयोग दें।