kaljikhal| यादगार होगा पुरियाडांग का विद्यालय स्वर्ण जयंती समारोह| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
कल्जीखाल विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज पुरिया डांग में विद्यालय स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मनाने को लेकर स्वर्ण जयंती समारोह समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय की स्थापना की नींव रखने वाले संस्थापक पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजन की गई। समिति के अध्यक्ष विद्यालय के प्रथम शिक्षक जीवानंद शर्मा को मनोनीत किया गया। विद्यालय के पीटीए के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान नैथाणा महाकान्त नैथानी को सचिव पूर्व पीटीए अध्यक्ष अशोक रावत को सह सचिव एवं एसएमसी अध्यक्ष एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष जसवीर रावत को उपाध्यक्ष बनवाया गया।
समाजसेवी एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को मीडिया प्रभारी, सुभाष रावत को सोशल मीडिया प्रभारी जबकि मात्रशक्ति की ओर से श्रीमति सुनीता वेदवाल बलूनी को संयोजिका बनाया गया।
समिति सरंक्षक मण्डल में पूर्व प्रमुख एवं विद्यालय संस्थापक सुरेन्द्र सिंह नेगी भारत भूषण नैथानी,सेवानिवृत्त कैप्टन एन एस नेगी वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल नैथानी,डॉक्टर पुष्कर नैथानी,डॉक्टर सतीश चंद्र नैथानी डॉक्टर गिरीश चन्द्र नैथानी सरंक्षक मण्डल के सदस्य बनाए गये। बैठक में जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल विद्यालय प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह रावत पीटीआई सीएल चैधरी ग्राम प्रधान एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष मदन सिंह रावत सेवानिवृत्त शिक्षक दलवीर रावत,मोहन सिंह रावत सहित कई अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। स्वर्ण जयंती समारोह समिति की अगली बैठक जुलाई की प्रथम सप्ताह में होगी।