कल्जीखाल| गुलदार ने गोविंद को मार डाला| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी
विकास खण्ड कल्जीखाल के मनियारस्यू पट्टी के कांसदेव गांव के गोविंद सिंह 65 साल को गुलदार ने निवाला बना दिया। घटना से ग्रामीण डरे-सहमे हुये हैं। गांव के नजदीक ही शव बरामद हुआ है।
ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया की गोविंद सिंह और उसकी पत्नी पूरे गांव में अकेली दम्पति रहती थी। पत्नी बकरियां चराने गयी थी सोचा कि पति कहीं आस पास गांव में गया गया होगा लेकिन देर रात तक जब गोविंद सिंह घर वापस नही आया तो इसकी सूचना उसने अपने बेटे को दी। बेटे ने सुबह फोन पर बताया कि पिताजी घर नहीं आये। सुबह ही बगल के गांव थापला के ग्रामीणों के साथ खोजबीन की गई।

रविवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रधान के साथ खोज की तो घर के नजदीक चट्टान पर गोविंद सिंह का बरामद किया। गोविंद सिंह के गले पर घाव थे। शव को राजस्व प्रशासन एवं वन विभाग ने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। ज्ञात हो कि करीब डेढ़ साल पहले भी इसी गांव में शिव मन्दिर के पुजारी रामप्रसाद को भी जंगली जानवर अपना निवाला बना दिया था।