Doon Health Bulletin…. ” जाना सेहत का हाल ” निशुल्क परामर्श और दवा भी दी| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

बलूनी हॉस्पिटल , रिंग रोड देहरादून एवं सेवा भारती उत्तराखंड के द्वारा सुभाष चंद्र बोस निशुल्क परामर्श चिकित्सालय का शुभारंभ के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर क्लेमेंट टाउन में एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का आयोजन किया गया I शिविर में 200 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ रक्त जांच एवं दवाइयां वितरित की गई I

शिविर में बलूनी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उदय शंकर बलूनी, (एम.बी.बी.एस एम.एस , पेट रोग विशेषज्ञ ), डॉ प्रणिता उनियाल (डेंटिस्ट), डॉ C. S. जयरथ, (फिजिशियन), डॉ अनुराधा ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) ने लोगों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ गर्मियों में होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू , चिकनगुनिया , डिहाईड्रेशन, फूड प्वाइजनिंग आदि के बारे में जागरूक किया I शिविर को आयोजित करवाने में बलूनी हॉस्पिटल के सीईओ द्रवेश नौटियाल, एवं अन्य स्टाफ कृष्णा छेत्री गौरव गुसाई , राकेश , ईशा, रेखा एवं अंबिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I


इसके साथ सुभाष चंद्र बोस निशुल्क चिकत्सालय का शुभारम्भ चंद्रशेखर जी सह – प्रांत जी एवं डॉ उदय शंकर बलूनी द्वारा किया गया ।।

ad12


कार्यक्रम मे महानगर कार्यवाह सतेंद्र जी , महानगर सेवा प्रमुख विजय शर्मा जी , नगर कार्यवाह अशोक जी , प्रदीप जी, एवं सेवा भारती से विमल जी ने विशेष सहयोग प्रदान किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *