मंगों को लेकर बैठक| बनेगी रणनीति| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कुंभ मेला भत्ता, पदोन्नति भत्ता समेत अन्य मांगों की अनसुनी होने से गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। इस मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार की बैठक दिनाँक 06 मार्च को जिले के पदाधिकारियों ओर सदस्यों की बैठक टी वी चिकित्सालय प्रांगण होगी। बैठक में आगे की रणनीति बनायी जायेगी।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा व जिला मंत्री राकेश भंवर ने जानकारी देते हुये बताया कि जिसमे राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मियों और संविदा कर्मियों ठेका सफाई कर्मियों को प्रोहत्साहन भत्ता नहीं दिया गया जबकि चिकित्सा अधिकारियों को दे दिया गया है, कुंम्भ मेला भत्ता ,पदोन्नति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ता बिल, पोष्टिक आहार भत्ता, जोखिम भत्ता, एक माह का मानदेय आदि मांगो के लिए आगामी सरकार, शासन से मांग की जायेगी। अगर मांगो का निस्तारण नहीं हुआ तो कल अग्रिम आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।