हाल-ए-मौसम| रिमझिम-रिमझिम बारिश और हिमपात| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
पिछले कुछ ही दिनों से मौसम ने फिर करवट ले रखी है। उत्तराखंड में रिमझिम-रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश हो रही है। इससे मौसम सर्द हो चला है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को पूरे दिन बारिश होगी।
उत्तराखंड में देहरादून सहित विभिन्न इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी चैथे दिन भी हो रही है।
बदरीनाथ धाम में खूब बर्फबारी होने की खबर है। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली भी बर्फ से लकदक हो गया है। फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, घांघरिया बर्फ से लकदक हैं। कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी हिमपात होने की खबर है। कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों की ऊंची चोटियांे ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।