Haridwar crime @ यहां दामाद ने सास को मार डाला| विकास श्रीवास्वत की Report
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव, हरिद्वार
जनपद हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। यहां दामाद ने सास की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी दामाद से पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि सिडकुल थाना क्षेत्र में दामाद ने अपनी सास को ही मौत के घाट उतार दिया। सास का गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी वहीं कुछ देर बैठा रहा और खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही है।