पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत| 15 घायल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मंगलवार का दिन अमंगल बनकर ही गुजरा है। उत्तराखंड में वाहन दुर्घटनाओं ने जिंदगियां लील लिया। वहीं हिमाचल प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से सात लोगों की मौत की खबर है। हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुये हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों का दल राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट ऊना जिले के टाहलीवाल स्थित फैक्ट्री में हुआ। सभी घायलों को ऊना के अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने हादसे पर दुख जताया है। मृतकोें की शिनाख्त की जा रही है। आग पर काबू पाने की भी खबर है।