मुर्गी के चक्कर में गुलदार फंसा पिंजरे में| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार
गुलदार को मुर्गी का लालच महंगा पड़ गया। एक ऐसा ही मामला धनौरी क्षेत्र में सामने आया है। आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को कब्जे में लेकर चिडियापुर के जंगल में ले गयी।
जसवावाला गांव में महीनेभर से गुलदार की सक्रियता से लोग डरे-सहमे हुये थे। ग्रामीण वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद वन विभाग ने करीब बीस दिन पहले पिंजरा लगाया। लेकिन गुलदार वन-विभाग के हाथ नहीं आ रहा था। इसके बाद रणनीति बदली गयी और गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरे में मुर्गी रखी गयी। आखिरकार मुर्गी के लालच में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुलदार को पिजरे में देखने के लिये पूरा गांव मौके पर जुट गया था।