TRAIN की चपेट में आने से हाथी की मौत| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
लालकुआं के सुभाषनगर में टेन की चपेट में आने से एक गजराज की मौत हो गयी। (Railway track) के समीप से गुजर रहा एक नर हाथी अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के शव को कब्जे मेें लिया। गजराज की आयु 25 साल के आसपास बतायी जा रही है।