pauri| मंदिर में BDC बैठक| जिम्मेदार अधिकारी नदारद| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


कोट विकासखंड की त्रिमासिक बीडीसी बैठक में तमाम जिम्मेदार व बड़े अधिकारियों की अनुपस्थिति खलती रही। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी बैठक में नहीं पहंुचे। अलबत्ता, बैठक में बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दे छाये रहे। जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कोट विकासखंड की बीडीसी बैठक पहली बार श्री डांडा नागराजा मंदिर परिसर में हुयी।


प्रमुख क्षेत्र पंचायत कोट श्रीमती पूर्णिमा नेगी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में पेयजल,सड़क,स्वास्थ्य विद्युत विभाग के मुद्दे छाए रहे। पहली बार बीडीसी बैठक डांडा नागराजा मंदिर आहूत की क्षेत्र भूगोलिक लिहाज से यह आयोजित इस बैठक को लेकर जनप्रतिनिधि एवं मंदिर समिति एवं क्षेत्रीय जनता ने प्रमुख का आभार व्यक्त किया। इस बेहतरीन पहल की सराहना की। क्षेत्र पंचायत की बैठक में मंदिर में करोड़ों की लागत की डांडा नागराजा ब्यासघाट पंपिंग योजना की नियमित आपूर्ति न होना, सड़कांे की खस्ताहाल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था जैसे मूलभूत मुद्दे सदन में छाए रहे।

पर्यटन स्थल पर क्षेत्र पंचायत बैठक आहूत की गई लेकिन पर्यटन एवं परिवहन,राजस्व, संस्कृति विभाग बैठक उपस्थित नहीं था। क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालयों बसंतपुर दोंदल घिंडवाड़ा,आदि विद्यालयों में शिक्षकोें की भारी टोटा भी सदन के समक्ष रखा गया। क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी भी मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य काठूड मुकेश बिष्ट, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजय दर्शन बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख प्रमिला नेगी,जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी के एस कोहली, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल डीसी चौधरी,आदि मौजूद रहे।

ad12

बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र बडोनी ने किया। ज्ञात हो क्षेत्र पंचायत की बैठक में डीएम की आने की सूचना थी।लेकिन बैठक में डीएम नही पहुंच सके। यहां तक कि सीडीओ, डीडीओ, पीडी जैसे महत्वपूर्ण बड़े अधिकारीयों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधि मायूस दिखे दिखे। बैठक प्रारंभ होने से पहले जनप्रतिनिधि ने श्री डांडा नागराजा मंदिर के दर्शन किए बैठक में भारी अव्यवस्थाएं देखी गई। बैठक मंदिर के हॉल में आयोजित की गई लेकिन साउंड सिस्टम माइक आदि की व्यवस्था नही थी बैठक में सदन के नामित सदस्यों के अलावा अन्य गैर नामित सद्स्य भी बीच बीच में बैठक अंदर बाहर करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *