मैं हूं अक्षय-अक्षय|….और जब सड़क पार करके गायब हुये अक्षय कुमार| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं। अक्षय निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म की मसूरी और देहरादून में शूटिंग कर रहे हैं। पिछले समय से अक्षय कुमार सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर का प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद अक्षय एक बार फिर दून में छाये रहे।
दून में अक्षय कुमार राजपुर रोड में गांधी पार्क के पास सड़क को पार करते नजर आए, लेकिन अचानक गायब हो गए। अक्षय कुमार ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के सीमाद्वार स्थित परिसर में बनाए गए विश्वस्तरीय सिंथेटक वालीबाल ग्राउंड का उद्घाटन भी किया। अक्षय ने आइटीबीपी के जवानों, उनके स्वजन व केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की। जवानों के साथ अक्षय कुमार वालीबाल मैच भी खेला।