उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू समाप्त| जानिये नयी SOP| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कोविड को लेकर राज्य सरकार ने नयी एसओपी जारी कर दी है। इसमें नाइट कफ्र्यू को समाप्त कर दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी के अनुसार राज्य के जिम, शापिंग मॉल, सिनेमा हाल, स्पा, सैलून, थिएटर, आडिटोरियम, सभा कक्ष पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। लेकिन सभी को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा। हालांकि स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क अभी 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शन भी 28 फरवरी तक प्रतिबंधित रहेगी।
खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल मैदान पूरी क्षमता से खुलेंगे। सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृति समारोह आदि पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। होटल, रेस्टतरां, ढाबे पूरी क्षमता से खुलेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा समय≤ पर लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे।