Earthquake in Uttarakhand| उत्तराखंड में फिर आया भूकंप| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology)| उत्तराखंड ( uttrakhand ) की धरती फिर डोली है। उत्तराखंड के टिहरी व उत्तरकाशी जिलोें में भूकंप ( earthquake at uttrakhand ) के तेज झटके महसूस किये जाने की खबर है। अलबत्ताः इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शनिवार की सुबह पांच बजकर तीन मिनट 34 सेकेंड पर भूंकप आया। इसकी तीव्रता रियेक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गयी है। इसका केंद्र जमीन के भीतर 28 किलोमीटर की दूरी पर था।