तीन धारा में खायी में गिरा वाहन| 2 की मौत| 7 घायल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, देवप्रयाग
बद्रीनाथ नेशनल हावई पर देवीप्रयाग के तीन धारा के पास एक वाहन के गहरी खायी में गिरने की खबर है। हादसे में दो लोगों की मौत और सात लोग घायल बताये जा रहे हैं। सूचना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके रेस्क्यू कर घायलों को निकाला है।
जानकारी के अनुसार, देवप्रयाग-बद्रीनाथ नेशनल हावई पर देवीप्रयाग के तीन धारा के पास भरपूर मोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खायी में जा गिरा। जिसमें सवार दो लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि सात लोग घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जवानों रेस्क्यू किया।