नरेंद्रनगर| वोट की खातिर उनियाल पहुंचे जनता के द्वार| भगवान सिंह रावत, ऋषिकेश
सिटी लाइव टुडे, भगवान सिंह रावत, ऋषिकेश
चुनावी मौसम में वोट की खातिर अब नेताजी जनता के द्वार हैं। नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है। क्षेत्र में पोस्टर और बैनर लगने शुरू हो गए हैं। वहीं भाजपा के वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मुनी की रेती के वार्ड नंबर 8 में जनसभा कर कॉलोनी वासियों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
भाजपा के वर्तमान विधायक सुबोध उनियाल ने जनता के बीच पहुंचकर अपने द्वारा किए गए कार्यों की सूची और जानकारी देते हुए जनता से अपील की है कि यदि वह चाहते हैं कि क्षेत्र का चैमुखी विकास हो तो उन्हें क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर वोट देकर सफल बनाएं। उन्होंने नरेंद्र नगर विधानसभा में अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में जानकी सेतु का निर्माण और करोड़ों की लागत से अब लक्ष्मण झूला में बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है जो कि विश्व पटल पर क्षेत्र को एक नई पहचान देगा इस अवसर पर कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव चंद्र मोहन भट्ट , सभासद वीरेंद्र चैहान अनुसूया प्रसाद बिजलवान सुमित भंडारी धनवीर भंडारी बिना नेगी दीपा भट्ट हुकम सिंह रावत जितेंद्र सकलानी दीप राम भट्ट आदि उपस्थित थे।