सतपाल महाराज, नवल किशोर समेत 17 ने किया नामांकन| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


पौड़ी जनपद की 6 विधानसभाओं के लिये गुरूवार को सतपाल महाराज, नवल किशोर समेत कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। साथ ही समस्त विधानसभाओं के लिए 11 नामांकन पत्र बिके। जिसमें पौड़ी विधानसभा के लिए 02 श्रीनगर विधानसभा 02, लैंसडाउन विधानसभा 02, कोटद्वार 02, यमकेश्वर 01 तथा चैबट्टाखाल के लिए 02 नामांकन पत्र बीके।

श्रीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के गजेंद्र सिंह चैहान ने दूसरे सेट में नामांकन करवाया। चैबट्टाखाल विधानसभा से भाजपा पार्टी से सतपाल महाराज, आम आदमी पार्टी से दिग्मोहन नेगी, आम आदमी पार्टी से मंजू नेगी, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा शेखर नेगी तथा निर्दलीय से रामेंद्र भंडारी, अरुण पोखरियाल तथा अश्वनी गुसाईं, लैंसडाउन विधानसभा उत्तराखंड रक्षा मोर्चा पार्टी से रमेश चन्द्र सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल से आनंद प्रसाद जुयाल, आम आदमी पार्टी से नरेंद्र गिरी, कोटद्वार विधानसभा आम आदमी पार्टी से अरविंद वर्मा, निर्दलीय सुनील बहुखंडी, निर्दलीय महिमा चैधरी, आम आदमी पार्टी से ज्योति देवी, यमकेश्वर विधानसभा समाजवादी पार्टी से वीरेंद्र प्रसाद तथा पौड़ी विधानसभा कांग्रेस पार्टी से नवल किशोर द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।


इधर सुविधा पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन नामांकन शून्य तथा पार्टियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु 04 परमिशन ली गई है। अभी तक कुल 39 परमिशन संबंधित प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से ली गई है।


वहीं जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने नामांकन कक्षों, वेब कासिं्टग, एमसीएमसी कंट्रोल रूम तथा सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित वेबकासिं्टग कक्ष में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने नामांकन कक्ष में निरीक्षण कर संबंधित आरओ को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों को सही रूप से फार्म भरवाना सुनिश्चित करें तथा उन्हें उसकी जानकारी भी दें।

ad12

उन्होंने नामांकन कक्षों में हो रही वीडियो ग्राफ की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को वीडियो ग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों से सोशल मीडिया तथा टीवी पर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते रहे। साथ ही उन्होंने प्रतिदिन हो रही पेपर कटिंग का निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *