ताकि गरीब को ठंड नहीं लगे| हेल्पिंग उज्ज्वल फाउंडेशन ने उठाया बीड़ा| राहुल सिंह की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, राहुल सिंह


चुनावी मौसम में जनता के हितों की बात तो खूब हो रही है। सुनकर अच्छा लगता है अच्छा होता है कि नहीं, आप बेहतर जान सकते हैं। लेकिन चुनावी शोर-शराबे के इतर गरीबों की सहायता भी हो रही है और सहायता नेतानगरी नहीं बल्कि समाज के प्रहरी कर रहे हैं। एक ऐसी ही संस्था हेल्पिंग उज्ज्वल फाउंडेशन ने करीब 150 गरीब बच्चों को गर्म कपड़े बांटे ताकि किसी गरीब को ठंड न लगे। इस पुनीत कार्य की खूब सराहना हो रही है। ऐसे ही कल्याणकारी कार्य करने को आप भी आगे आयें। शुरूआत आज से ही कीजियेगा।

ad12


जनपद हरिद्वार से सटे कांगड़ी गांव में हेल्पिंग उज्ज्वल फाउंडेशन यह पुनीत कार्य किया। इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन किया गया। इस कार्यक्रम में संजीवनी अस्पताल के डा विशाल वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने हेल्पिंग उज्ज्वल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि जरूरतमंदों की सेवा व सहायता करना पुनीत कार्य है। हेल्पिंग उज्ज्वल फाउंडेशन के समाज कल्याण संबंधी कार्यों में हर संभव सहायता की जायेगी। संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी समाज कल्याण के कार्य किये जायेंगे। इस मौके पर राखी, प्रीति, अंजलि, पूजा, मधु, राहुल, माया, रूपा आादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *