CONGRESS|ऋषिकेश सीट पर “असंतोष ” से चढ़ा सियासी तापमान| भगवान सिंह रावत, ऋषिकेश
सिटी लाइव टुडे, भगवान सिंह रावत, ऋषिकेश
प्रत्याशी घोषित करने के असंतोष के स्वर भी मुखर मुखर होने लगे हैं। मीडिया की सुर्खियां बन रही ऐसी खबरों के बीच कई जगहों पर बगावती तेवरों की आहट भी आ रही है। कमोबेश भाजपा व कांग्रेस दोनो दलों में ऐसा ही सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। कांग्रेस में ऋषिकेश सीट का हाल भी इससे जुदा नहीं है।

कांग्रेस के ऋषिकेश सीट पर प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही यहां भी असंतोष की आग भड़क गयी। ये असंतोष की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुयी हैं। सीधे शब्दों में कहा जाये तो ऋषिकेश सीट पर विरोध के स्वर गंुजायमान हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित बैठक में कई दावेदार एक साथ दिखे। उन्होंने पार्टी के फैसले से अपनी असहमति जताई। साथ ही सामूहिक निर्णय लिया कि वे अपनी बात को वरिष्ठ नेताओं के सामने रखेंगे। बैठक के बाद कई दावेदार राज्यस्तरीय लीडरशिप से मिलने देहरादून पहुंच चुके थे। देखना दिलचस्प होगा कि यह असंतोष की आग कैसे ठंडी पड़ती है या कुछ और होगा।